During an encounter between the police and bike-borne criminals, one criminal was injured after being shot in the leg; another was arrested after combing
नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच छपरोली गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने गाजियाबाद निवासी नितिन घायल हो गया, जबकि उसके साथी मोहन उर्फ मोनू को पुलिस ने कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म लुटेरे है, दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल और चेन लूट की आधा दर्जन वारदात को अंजाम दे चुके है. इनके कब्जे से दो तमंचे कारतूस, पांच मोबाइल फोन एक मोटर साइकिल बरामद हुई है. नितिन इलाज लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों आपराधिक खंगालने में जुटी है.
बाइट: मनीष कुमार मिश्र (एडिशनल डीसीपी नोएडा )
0 टिप्पणियाँ