Gautam Buddha Nagar : थाना दादरी पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड व लोन कराने वाले गैंग के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है , इनके कब्जे से विभिन्न बैंक के 206 डेबिट / क्रेडिट कार्ड , 58 पासबुक, 40 आधार कार्ड, 40 पैन कार्ड, 70 चैक बुक, 35 प्लास्टिक के फोल्डर किट, 06 पे0टी0एम स्वाइप मशीन, 30 मोबाइल एन्ड्राइड व 2 छोटे कीपैड मोबाइल एवं टाटा हैरियर कार बरामद की गई है ।
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बराबर का हिस्सा न मिलने पर इन्होंने अपने ही साथी को मौत के घाट उतार दिया ।
0 टिप्पणियाँ