Shiva temple will be renovated in Unnao, administration has given permission
दैनिक सरोकार ! निशांत शर्मा
उन्नाव : बीघापुर स्थित रानीपुर गांव का शिव मंदिर पिछले सात दशक से क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। अब जल्द ही नए स्वरूप में नजर आएगा। मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर 'नर सेवा नारायण सेवा' के संस्थापक और हिंदू नेता विमल द्विवेदी ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र सौंपा है।
विमल द्विवेदी ने मंदिर के खुला होने पर अपनी चिंता जताते हुए कहा, "यह शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठित शिवलिंग के साथ स्थापित है और इसके आस-पास के दर्जनों गांवों की धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है।" उन्होंने यह भी कहा, "मंदिर के ऊपर खुला आसमान होना हम सनातनियों की आस्था को ठेस पहुंचाता है।"
विमल द्विवेदी ने आरोप लगाया कि कुछ मुस्लिम पक्ष मंदिर के जीर्णोद्धार में अड़चनें डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मंदिर में भजन-कीर्तन रोकने का प्रयास अस्वीकार्य है, खासकर जब थोड़ी दूरी पर मस्जिद है।"
हालांकि, प्रशासन ने इस मांग पर गंभीरता से विचार किया और जीर्णोद्धार की अनुमति दे दी। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
नायब तहसीलदार स्नेहा ने बताया कि दोनों पक्षों से वार्ता हो चुकी है और निर्माण कार्य पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र में शांति बनी रहे और सभी धार्मिक गतिविधियों का सम्मान हो।
0 टिप्पणियाँ