सेक्टर ओमीक्रॉन-3 के लोटस वेलफेयर सोसाइटी में नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

New executive formed in Lotus Welfare Society of Sector Omicron-3


दैनिक सरोकार !  संवाददाता 

गौतमबुद्ध नगर : सोसाइटी के लोगों ने 'टीम अभ्युदय लोटस' के 11 सदस्यीय नई टीम को निर्विरोध रूप से चुन लिया। अध्यक्ष पद के लिए पंकज सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए अवधेश कुमार त्रिपाठी, महासचिव पद के लिए ऋषिपाल सिंह, कोषाध्यक्ष पद के नरेश कुमार चुने गए। 

वहीं सदस्य पद के लिए तेज सिंह भाटी, जितेंद्र सिंह, अरविंद मिश्रा, चमन सिंह, आलोक श्रीवास्तव, कविता और प्रकाश कांडपाल निर्विरोध रूप से चुने गए। 

 इस मौके पर सोसाइटी के सैकड़ों लोग मौजूद रहे और ज्यादातर लोगों ने बताया कि जिस टीम को उन लोगों ने अपने मन-मिजाज से चुना है वो सोसाइटी के विकास में योगदान और सोसाइटी का उत्थान करने में हर तरीके से सक्षम है। सोसाइटी के लोगों के मुताबिक चुने गए लोगों में ज्यादातर वो लोग हैं जो आगे बढ़कर सोसाइटी के हित में अपना समय देते हुए विकास काम को अंजाम तक पहुंचाते रहे हैं। 

       


           

 नवनिर्वाचित टीम ने बताया कि सोसाइटी हित में कई सकारात्मक और विकास के कार्य किये जाना बाकी है। इसके लिए अथॉरिटी, सोसाइटी के लोगों की मदद से और खुद के प्रयास से इसे अंजाम तक पहुंचाएंगे। 

 नई टीम ने सोसाइटी के लोगों के साथ सोसाइटी के मंदिर में पूजा-पाठ कर भगवान का आशीर्वाद लिया । इस दौरान आस-पास की सोसाइटी और सेक्टर के गणमान्य लोग भी वहां मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ