दैनिक सरोकार ! संवाददाता
मुजफ्फरपुर : पुलिस जांच के दौरान भारी संख्या में कारतूस और विदेशी पिस्टल के साथ में शातिर बदमाश गोविंद गिरफ्तार। मुसहरी थाने क्षेत्र के द्वारिकानगर के पास देर रात वाहन जांच के दौरान में पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जिला में कई मामला दर्ज रहे जिसमें की जिले के चर्चित हत्या की अंजाम देने का भी मामला दर्ज रहा है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने दी प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी।इस दौरान में पुलिस ने गोविंद कुमार शर्मा के पास से एक चेक रिपब्लिक देश की बनी हुई अत्याधुनिक पिस्टल बरामद किया गया पुलिस इतने अधिक संख्या में कारतूस बरामद होने और पिस्टल रखे जाने के बिंदु पर जांच कर रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण SP विद्या सागर ने बताया कि वाहन जांच के दौरान में एक कार से दो लोगो को पकड़ा गया है।जिसमे एक शातिर बदमाश गोविंद कुमार शर्मा मनियारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसके साथ में एक अन्य आरोपी जो शिवहर जिले का रहने वाला है पकड़ा गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।वही पकड़े गए आरोपी गोबिंद के ऊपर चर्चित हत्या मामले में पूर्व में आरोपी रहा था।वही जिले के अलग कई थाना में भी मामले दर्ज रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ