Maharishi Valmiki Jayanti was celebrated with great pomp in the city
गाजियाबाद : महर्षि वाल्मीकि जयंती पर शहर के महर्षि वाल्मीकि मंदिर व पार्कों परिसर में वाल्मीकि सभा की ओर से कार्यक्रम का कई जगह आयोजन किया गया। नवयुग मार्केट स्थित महर्षि वाल्मीकि पार्क में महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने शिरकत की।आदि अंबेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष व अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के प्रदेश सचिव बलवीर बाल्मीकि ने लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि केवल किसी जाति या समुदाय के भगवान न होकर समस्त सृष्टि के आदर्श और भगवान हैं, जिन्होंने रामायण जैसा ग्रंथ लिखा वे कोई साधारण शक्ति नहीं थे। उनके द्वारा लिखी गई रामायण की एक-एक बात आज प्रासंगिक है। महर्षि वाल्मीकि हिंदुओं के सृजन के स्रोत हैं और उनका हिंदुत्व के प्रति, सामाजिक समरसता के प्रति एक बहुत बड़ा योगदान है। उनके जीवन चरित्र को पढ़ाते हुए अपने अंदर सामाजिक समरसता की भावना को पैदा करना की आवश्यकता है।
हिंदू समाज को महर्षि वाल्मीकि के जीवन चरित्र को पढ़ाते हुए जो गुण उन्होंने लव कुश के अंदर पैदा किया जो वाल्मीकि ने रामायण के बारे में लिखा उसे अपने जीवन में उतारने की कोशिश करनी चाहिए। इस कार्यक्रम के अलावा बलवीर वाल्मीकि ने शहर में कई जगह मनाई गई महर्षि जयंती में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस मौके पर वाल्मीकि सभा के मुख्य प्रदीप चौहान वाल्मीकि, प्रवीण गहलोत, शहर से सभा के अध्यक्ष पिंकी टॉक , गुलशन टॉक, राहुल चौहान, राजेंद्र चौहान, संजय सिन्हा , संजय टॉक, नीरज वाल्मीकि, अभिनव मेहरा, अमित वाल्मीकि व अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ