Dainik Sarokar : सिंचाई संघ नलकूप खंड की बैठक हुई संपन्न

 


सिंचाई संघ नलकूप खंड की बैठक हुई संपन्न : महेंद्र दत्त शर्मा बने अध्यक्ष, सुनील कुमार को बनाया मंत्री !



मेरठ में सिंचाई संघ नलकूप खंड पूर्व की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ! इस बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। महेंद्र दत्त शर्मा फोजी को अध्यक्ष, सुनील कुमार को मंत्री और सोहन पाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस कार्यकारिणी का गठन पूर्व अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें अतिथिगण सिंचाई संघ  एबी के अध्यक्ष आदेश कुमार , विनय कुमार अध्यक्ष गंग नहर मेरठ मौजूद रहे । संचालन आस मोहम्मद पूर्व अध्यक्ष नलकूप खंड के द्वारा किया गया । वर्तमान अध्यक्ष मुकेश कुमार त्यागी ने अपनी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नए निर्वाचित पदाधिकारी को माला पहनाकर बधाई दी 'व' अधिशासी अभियंता नलकूप खंड द्वारा भी नए पदाधिकारी को बधाई दी गई।  इस दौरान सभी सदस्य गण सदन में उपस्थित रहे । नव निर्वाचित पदाधिकारी को आस मोहम्मद द्वारा शपथ दिलवाकर बधाई दी गई।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ