APS पब्लिक स्कूल और ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन ! Dainik Sarokar


independence day 2024 : APS पब्लिक स्कूल और ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर भाकियू गौतमबुद्ध नगर से जिलाध्यक्ष अशोक भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और ध्वजारोहण किया। साथ ही, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक महोदय श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर और श्री ओम प्रकाश यादव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए आपने आभार व्यक्त किया।

 हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने प्रबंधक महोदय श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर और श्री ओम प्रकाश यादव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।




इस कार्यक्रम ने छात्रों में देशभक्ति की भावना को जगाया और उन्हें राष्ट्रीय गौरव से जोड़ा। मेधावी छात्रों को सम्मानित करके शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया। स्कूलों ने देश के प्रति समर्पण और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ