गौतमबुद्ध नगर : दिलदार अंसारी के आवास पर आज
आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी सी एम चौहान की अध्यक्षता में आज मासिक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में जिले के कई मुद्दों पर बात हुई जिला प्रभारी सी एम चौहान ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही है और एक-एक कार्यकर्ता उनकी विचारधारा को पूरे उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ाने का काम करेगा
जिला प्रभारी ने बैठक में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए
ज़िलाध्यक्ष राकेश अवाना ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करने और जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य जनता की सेवा करना है।
बैठक के अंत में जिला प्रभारी सी एम चौहान ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि सभी मिलकर जिले में पार्टी के कार्यों में अपना योगदान देंगे।
इस मौक़े पर जिला प्रभारी सी एम चौहान और जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित ज़िलाध्यक्ष राकेश अवाना का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया
इस मौक़े पर माइनॉरिटी जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी, कैलाश शर्मा ,श्रम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेश प्रजापति ,प्रशांत रावत ,राहुल सेठ ,अनिल चेची,मनोज यादव ,विवेक शर्मा ,जयकिशन जायसवाल ,भगत जी ,अफ़ज़ल ,सत्यनारायण कुशवाहा ,करण मास्टरजी ,योगेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ