प्रयागराज : शंभू सरकार के संस्थापक आचार्य सत्येंद्र कुमार जी ने आचार्यो के साथ मिलकर आध्यात्मिक प्रशिक्षक और उपचारक डॉक्टर वैशाली जैन के साथ मिलकर जनकल्याण हेतु 4 जून को बड़े मंगलवार के पावन पर्व पर वर्षा के लिए यज्ञ पूजन किया। जिसके उपरांत प्रयागराज के मौसम में शीत लहर के साथ बदलाव देखने को मिला ।
ज्येष्ठ माह में मंगलवार का महत्व :
•ज्येष्ठ माह में चार बुढ़वा मंगलवार पड़ते हैं - 28 मई, 4 जून, 11 जून और 18 जून।
•इस माह में पड़ने वाले मंगलवार को विशेष माना जाता है।
•हनुमान चालीसा, बजरंगबाण का पाठ और सुंदरकांड का पाठ करने से भक्तों को हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है।
•मनोकामना पूर्ति के लिए यज्ञ, अनुष्ठान और हनुमान जी को चोला चढ़ाना शुभ माना जाता है।
पौराणिक कथा :
•पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, बुढ़वा मंगल महाभारत और रामायण काल से जुड़ा है।
•भीम को अपनी शक्तियों का घमंड था, जिसे तोड़ने के लिए हनुमान जी ने बूढ़े बंदर का रूप धारण कर उन्हें हराया था।
•तभी से इस दिन को बुढ़वा मंगल के नाम से मनाया जाता है।
विश्वास :
•ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करने से कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
निष्कर्ष :
•प्रयागराज में आयोजित इस यज्ञ का उद्देश्य जनकल्याण और वर्षा की कामना करना था। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को भगवान हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है।
0 टिप्पणियाँ