दैनिक सरोकार ! संवाददाता / मैनपुरी : कोतवाली क्षेत्र में अपनी दुकान पर बैठी एक किशोरी को अपने साथियों की मदद से एक युवक ने अगवा कर लिया। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस किशोरी और आरोपियों की तलाश कर रही है।
शनिवार की रात कोतवाली पहुंचे पिता ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 5 मई की शाम 5 बजे के करीब उसकी पुत्री दुकान पर बैठी थी। तभी कोतवाली क्षेत्र के गुलाबबाग निवासी आसिफ खान उसकी 15 वर्षीय पुत्री को बहला फुसला कर अगवा कर ले गया। मोहल्ले के ही समीर और शहनवाज ने उसका सहयोग किया। पुलिस तहरीर पर उपरोक्त के खिलाफ किशोरी को अगवा करके ले जाने का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। गायब किशोरी को जल्द बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और जेल भेजा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ