दैनिक सरोकार ! संवाददाता / गोण्डा : हिन्दू जन जागरण परिषद के तत्वावधान में झाली धाम पूरे डाल में भगवान नरसिंह जयंती भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री दयानंद दास जी ने की, जबकि मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुख सागर पाठक जी रहे।
कार्यक्रम में श्री दयानंद दास जी ने कहा :
* जब सतयुग में हिरण्यकशिपु के अत्याचार से देव और मनुष्य भयभीत थे और प्रहलाद सत्यता और भक्ति के मार्ग पर चल रहे थे, तब श्री नारायण को अपने भक्त की रक्षा के लिए खंभे से नरसिंह रूप में प्रकट होना पड़ा।
* झूठ, अन्याय और पाखंड स्वर्ण मृग की तरह दिखाई दे सकते हैं, लेकिन सत्य एक दिन अपनी आग से उन्हें भस्म कर देता है।
* यदि आपके साथ अन्याय हो रहा है और अधिकारी आपकी बात नहीं सुन रहे हैं, तो आप हरि-हर नारायण केशरण में जाकर अपनी व्यथा सुनाएं। वे आपकी व्यथा अवश्य सुनेंगे और आपको न्याय दिलाएंगे।
* हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हर राजा के राजा कैलाश पति हैं।
श्री सुख सागर पाठक जी ने कहा :
* भगवान नरसिंह भक्तों की रक्षा करने वाले और अधर्म का नाश करने वाले देवता हैं।
* हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और सत्य और न्याय के मार्ग पर चलना चाहिए।
* हमें हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों में :
* बृजमोहन अलाहिय्या
* कृष्ण नारायण तिवारी
* नगदही
* हिन्दू जन जागरण परिषद के जिला प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे
*यह कार्यक्रम पूरे डाल में भक्ति और राष्ट्रवाद के भाव से ओतप्रोत रहा।*
0 टिप्पणियाँ