आम आदमी पार्टी करेगी अभियान की शुरुआत : राकेश अवाना

 




दैनिक सरोकार ! निशांत शर्मा / गौतमबुद्ध नगर : आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के संयुक्त प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी और उनके लिए बड़े स्तर पर प्रचार अभियान भी शुरू करने जा रही है। 

जिला महासचिव राकेश अवाना ने कहा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से पार्टी की ओर लोगों का इमोशनल सपोर्ट अरविंद केजरीवाल की तरफ बढ़ा है. लोग अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए विरोध कर रहे हैं. जेल का जवाब वोट से अभियान के तहत बड़ी संख्या में टीमें में लोगों के घर घर जाकर बताएंगी कि अरविंद केजरीवाल को किस तरह साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। गौतमबुद्ध नगर में गठबंधन प्रत्याशी को इसका लाभ मिलेगा पूर्व में लगी सभी टीमों को भी इसी अभियान में लगाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ