दैनिक सरोकार ! संवाददाता / हिसार : ऑक्सफोर्ड फिटनेस एंड स्पोर्ट्स क्लब उकलाना द्वारा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में पहली बार ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप की दो दिवसीय प्रतियोगिता का आज समापन समारोह किया गया |इस खेल को आयोजन हेल्थ स्टूडियो चंडीगढ़ ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना और ब्रेव सौल मोहाली ने स्पॉन्सर्ड किया| इस खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर सतीश भारती ,डायरेक्टर लक्ष्य भारती, प्रधानाचार्य जीवन कुमार रता की मौजूदगी रही अमित खंडेवाला, प्रमोद शर्मा ,मनीष, चिराग शर्मा भी उपस्थित रहे| इनके साथ ही विद्यालय के स्पोर्ट्स कोच मिस्टर चीना सिंह ,मिस्टर अमित कौशिक ,मिस्टर कैलाश का भी इस प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष योगदान रहा है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न जिलों से 110 प्रतिभागी भाग लेने आए हैं ।इस प्रतियोगिता के अंतर्गत तीन अलग-अलग ग्रुप अंडर 14 अंडर 19 ओपन कैटिगरी भाग ले रही थी ।प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 14 लड़के अंडर-19 लड़के ओपन कैटिगरी के मैच हुए अंडर 14 लड़कों में फाइनल में तेजस थर्मल प्लांट से और प्रणव थर्मल प्लांट के बीच फाइनल मुकाबला हुआ ।जिसमें तेजस थर्मल प्लांट से चैंपियन रहा अंडर-19 सिंगल में सुनील सिरसा से दीपक को हराकर चैंपियन बना। ओपन कैटिगरी के मुकाबले में सिंगल में देवांश रेवाड़ी से शिवम अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के बीच फाइनल मुकाबला हुआ ।जिसमें देवांश ने शिवम को हराकर इस टूर्नामेंट के चैंपियन बने ओपन कैटिगरी डबल में देवांश एवं सुनील और शिवम एवं योगेश के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें देवांश और सुनील ने ओपन कैटिगरी डबल में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर सतीश भारती जी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया एवं बताया कि खेल हमारे जीवन को अनुशासनात्मक बनाते हैं , जिससे हमारा मन शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है विद्यालय के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉक्टर जीवन कुमार रत्ता ने भी विद्यार्थियों को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया
0 टिप्पणियाँ