अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग धूं धूं कर जला समान गृहस्थी का सामान जलकर खाक




दैनिक सरोकार ! संवाददाता / बांदा : आपको बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली अंतर्गत के ग्राम पंचायत गंछा गांव का है जहां कैलाश सविता पुत्र स्व0 कुल्लन सविता ने बताया कि मकान में आज दोपहर करीब 3 बजे अज्ञात कारणों के चलते मकान में लगी आग , देखते ही देखते आग ने पूरा मकान को चपेट में ले लिया, जिससे आग से पूरा मकान व आग से घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई है। जब गांव वालों ने घर से उड़ता धुंआ देखा तो सब लोग घर की तरफ भागे 
गांव वालो ने आनन फानन में पानी के टैंकर व अन्य जगहों से पानी लेकर आग बुझाई । 
तब-तक सब कुछ जलकर राख हो गया है।
कैलाश सविता ने बताया कि आग लगने का कोई पता नहीं चल रहा मेरी गांव में किसी कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है मैं गरीब हूं किसी मजदूरी करके अपने बच्चे पाल पोस रहा हूं साल भर का खाने पीने से लेकर घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है परिवार शासन से मुआवजे की गुहार लगाई ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ