दैनिक सरोकार ! ब्यूरो रिपोर्ट / गोंडा, 24 अप्रैल: कल महावीर अंजनी लाल बजरंग बली की जन्म उत्सव (जयंती) गोंडा के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई। कृष्णा नगर, ड्रवली चौराहा, 'हनुमंत नगर', सुभाष नगर और रगड़गंज बाजार में भक्तों ने सुन्दर काण्ड का पाठ किया, छोले चावल, पूड़ी और बूंदी का प्रसाद वितरित किया और डीजे बजाकर हनुमान जी के जयकारे लगाए।
इस अवसर पर "हिन्दू जन जागरण परिषद्" के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुख सागर पाठक जी ने सभी भक्तों को श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि हिन्दू धर्म के अनुसार बीच-बीच में धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं, जैसे श्री बालाजी जी का भण्डारा, श्री हनुमान जयंती, नवरात्र में श्री दुर्गा पूजा, जो हमारे ग्रहों को समन करते हैं और अनेकों कष्टों को दूर करते हैं।
अध्यक्ष जी ने कहा कि हमारा हिन्दू समाज धार्मिक कार्यों में काफी एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। यह गर्व का भविष्य है। उन्होंने सभी उपस्थित भाई-बहनों और भक्तों को हनुमान जन्म उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
सभी भक्तों ने खुशी के साथ प्रसाद ग्रहण किया और बजरंग बली के नारे लगाए।
0 टिप्पणियाँ