दैनिक सरोकार ! संवाददाता / गाजियाबाद : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग हुई। गाजियाबाद में मतदान प्रतिशत 2019 से कम रहा है।
इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने की लाश कोशिशों के बावजूद भी मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव से काफी कम रहा। 2019 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत 55.86 प्रतिशत रहा था जो कि इस बार गिरकर 49.76 फीसदी पर पहुंच गया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार सोसायटी में बूथ बनाए और बुजुर्ग और दिव्यांगों के घर-घर जाकर वोट डलवाए गए लेकिन मतदान
प्रतिशत बढ़ने के बजाय घट गया
शुक्रवार को मतदान के दिन गर्मी ने सुबह से अपने तेवर दिखाने शुरू किए। शुरूआत के एक घंटे मतदान की रफ्तार कुछ धीमी रही लेकिन उसके बाद काफी तेजी आई। 11 बजे तक का आंकड़ा देखकर मतदान 55 फीसदी से ऊपर जाने की संभावना दिकी लेकिन दोपहर के बाद से मतदाताओं में सुस्ती दिखनी शुरू हुई।
इसके बाद शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या बूथों पर सिमटती चली गई। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान 1967 में 70.09 प्रतिशत हुआ था। गाजियाबाद लोकसभा सीट 2009 में जब अलग हुई उसके बाद से मतदान प्रतिशत के आंकड़े उत्साहजनक नहीं रहे।
विधानसभा - मतदान प्रतिशत
लोनी- 54.03
मुरादनगर- 54.08
साहिबाबाद- 42.84
गाजियाबाद- 47.09
धौलाना- 59.31
0 टिप्पणियाँ