दैनिक सरोकार ! पंकज शर्मा / गाजियाबाद : संजय नगर सेक्टर 23 निवासी संजीव चौधरी ने विपक्षी पर फर्जी मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मधुबन बापूधाम थाने में तहरीर दी है। संजीव चौधरी ने बताया कि दिनांक 26 अप्रैल को मतदान के दौरान उनका बूथ एजेंट बनाया गया था वहीं पर विपक्षी मनोज वर्मा पुत्र रामनाथ वर्मा निवासी सूरजमल एनक्लेव उनके बूथ पर आचार संहिता लगने के बाद भी घूम रहा था। वह चुनाव प्रभावित भी कर रहा था जिसकी शिकायत वहां ड्यूटी पर तैनात दरोगा से संजीव चौधरी ने इसकी शिकायत की। संजय चौधरी द्वारा शिकायत करने पर रामनाथ वर्मा आग बबूला हो गया और संजय चौधरी को बद्दी बद्दी गालियां देते हुए कहने लगा की आपको पता नहीं मेरे बारे में मैंने आपको पहले भी फसाया था और दोबारा भी आप पर फर्जी मुकदमा लिखवा दूंगा और जान से मारने की धमकी देने लगा उसे दौरान प्रार्थी वहां से उसकी धमकियां सुनकर चुपचाप निकल गया संजय चौधरी ने बताया कि पूर्व में भी विपक्षी मनोज वर्मा मुझ पर फर्जी मुकदमा लिखवा चुका है जिस मुकदमे में पुलिस के जांच के बाद मुझको व मेरे परिवार को निर्दोष बताया गया था। पीड़ित प्रार्थी ने थाने में तहरीर के माध्यम से विपक्षी से अपने परिवार व जान माल का खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई।
0 टिप्पणियाँ