दैनिक सरोकार ! देव कुमार / भुवनेश्वर : कटक जिला भाजपा अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक प्रकाश बेहरा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि मैं संगठन को मजबूत करना चाह रहा था, मगर नहीं कर पाया। इसलिए आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा पत्र पार्टी के राज्य अध्यक्ष मनमोहन सामल के पास भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी से मेरी कोई शिकायत नहीं है। बीजद में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं अपने समर्थकों के साथ चर्चा करूंगा, इसके बाद कोई निर्णय लूंगा। हालांकि मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा।
0 टिप्पणियाँ