दैनिक सरोकार ! देव कुमार / भुवनेश्वर : ओडिशा में सत्तापक्ष एवं प्रतिपक्ष के बीच गठबंधन की अटकलें खत्म होने के बाद पहले प्रतिपक्ष भाजपा एवं फिर सत्तापक्ष बीजू जनता दल ने अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार दिया है। बीजू जनता दल की तरफ से बीजद सुप्रीमो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज ओडिशा की 9 लोकसभा एवं 72 विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है।
बीजद की इस सूची में दो बड़े परिवर्तन देखने को मिले हैं इसमें से सबसे पहला नाम बीजद के संगठन मंत्री प्रणव प्रकाश दास का है। प्रणव प्रकाश दास को बीजद सुप्रीमो ने सम्बलपुर से धर्मेन्द्र प्रधान के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। प्रणव प्रकाश दास बीजद में नंबर दो के नेता माने जाते हैं।
प्रणव प्रकाश दास जाजपुर जिले से आते हैं, मगर पार्टी ने उन्हें सम्बलपुर लोकसभा सीट से धर्मेन्द्र प्रधान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं भुवनेश्वर में बीजद सुप्रीमो ने कांग्रेस के भुवनेश्वर जटनी विधानसभा से वरिष्ठ विधायक सूर राउतराय के बेटे मन्मथ राउतराय को चुनाव मैदान में उतारा है। मन्मथ राउत आज ही बीजू जनता दल में शामिल हुए हैं।
*बीजद के लोकसभा उम्मीदवार..*
संबलपुर लोकसभा सीट से प्रणव प्रकाश दास
भुवनेश्वर लोकसभा सीट से मन्मथ राउतराय
कालाहांडी लोकसभा से लंबोदर निआल
मयूरभंज लोकसभा सीट से सुदाम मरांडी
केन्द्रापड़ा लोकसभा सीट से अंशुमान महांति
सुंदरगड़ लोकसभा सीट से दिलीप तिर्की
नवरंगपुर लोकसभा सीट से प्रदीप माझी
कोरापुट लोकसभा सीट से कौशल्या हिक्का
आसिका लोकसभा सीट रंजिता साहू
इसके अलावा 72 विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार के नाम की भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घोषित किया है। इसमें से अधिक उम्मीदवार पुन: रिपीट किया गया है।
0 टिप्पणियाँ