नंगली किठौर में तंबाकू मुक्त होली का आयोजन




दैनिक सरोकार !  निशांत शर्मा / 

नंगली किठौर, मेरठ: होलिका दहन के अवसर पर नंगली किठौर विकास क्षेत्र माछरा में ग्राम प्रधान श्रीमती ब्रजबाला पत्नी प्रहलाद सिंह की अध्यक्षता में एक अनोखा आयोजन हुआ। इस आयोजन में ग्राम के सभी सम्मानित सदस्यों, ग्राम स्तरीय समिति के सदस्यों, और गांव के सभी दुकानदारों ने भाग लिया।

इस अवसर पर गांव को तंबाकू मुक्त बनाने के प्रयास में तंबाकू और तंबाकू से बने उत्पादों की होली जलाई गई। कुछ दिन पहले ग्राम स्तरीय समिति ने एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नंगली किठौर को तंबाकू मुक्त ग्राम बनाने की अपील की गई थी।

इस पहल का उद्देश्य गांव को नशे से मुक्त बनाना और सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे विद्यालय, स्कूल, मंदिर, मस्जिद, मार्केट आदि को तंबाकू मुक्त घोषित करना है। सभी ग्रामवासी इस पहल में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

होली दहन के अवसर पर सभी दुकानदारों ने तंबाकू की होली जलाई और भविष्य में कभी भी तंबाकू और तंबाकू से बनी कोई भी वस्तु का प्रयोग नहीं करने की शपथ ली।

ग्राम प्रधान श्रीमती ब्रजबाला ने कहा कि तंबाकू से जानलेवा बीमारियां उत्पन्न होती हैं और इसका प्रयोग कदापि नहीं करना चाहिए। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से इस पहल में अपना सहयोग देने का आग्रह किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती ब्रजबाला, प्रहलाद सिंह, मास्टर जी कमलदास, भगवान सिंह, अशोक ठाकुर, शारदा देवी पूर्व प्रमुख, दयाचंद, रामपाल सिंह, प्रवीण ठाकुर, पिंटू, सतपाल राणा, संजीव कुमार, ज्ञान सिंह, लियाकत अली, राकेश गुप्ता, भूली ठाकुर, विनय प्रधान, ब्रहमपाल सिंह, अरविंद गुर्जर, सुंदर सिंह और आंगनवाड़ी मौजूद रहे।

यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में तंबाकू मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ