दैनिक सरोकार ! संवाददाता / इटावा : भरथना , डीएम अवनीश कुमार व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों समेत आईटीबीटी जवानों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया,भ्रमण के दौरान तेज आवाज साइलेंसर वाली बुलेट मोटर साइकिल को सीज कराया वही राजनैतिक दलों के स्टीकर लगे चार पहिया को रुकवाकर जांच पड़ताल की। डीएम,एसएसपी ने नगर के कुछ मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए,जहां साफ सफाई के लिए प्रभारी ईओ को फ़ोन पर निर्देशित किया।
मंगलवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम अवनीश कुमार राय,एसएसपी संजय वर्मा ने नगर क्षेत्र जवाहर रोड़, आजाद रोड़, ऊसराहार मार्ग आदि प्रमुख मार्गों पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव,एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान,कोतवाल देवेंद्र सिंह आदि समेत भारतीय तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के साथ पैदल मार्च किया, फ्लैग मार्च के दौरान आजाद रोड़ पर तेज आवाज साइलेंसर वाली बुलेट मोटर साइकिल एवं मोहल्ला गिरधारीपुरा मार्ग पर राजनीतिक दल के स्टीकर लगे चार पहिया वाहनों को रोक कर पडताल कराई। इसके अलावा डीएम,एसएसपी ने मोहल्ला पुराना भरथना स्थित मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया,जहाँ साफ सफाई व्यवस्था ठीक नही मिलने पर प्रभारी ईओ को फ़ोन पर साफ सफाई के लिए निर्देशित किया।इस मतदान केंद्र पर चार बूथ 21,22,23,24 है।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर फ्लैग मार्च के दौरान तेज आवाज साइलेंसर वाली बुलेट मोटर साइकिल को सीज किया गया। जबकि चार पहिया वाहनों से राजनीतिक दलों के स्टीकर हटाएं जाने की कार्रवाई की गई।
इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र कुमार मिश्रा आदि पुलिसकर्मियों समेत राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ