दैनिक सरोकार ! संवाददाता / इटावा :
भरथना ,ऊमरसेन्डा नहर पुल पर वाहन की ठोकर से अनियंत्रित कार दस फीट गहरे खड्ड में गिर गई,गनीमत यह रही कि हादसे में कार सवार बुजुर्ग समेत उनकी बेटी-दामाद बाल बाल बच गए किसी को कोई गंभीर चोटें नही आई।
भरथना-ऊसराहार मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर नहर की पटरी पर जा रही कार के पीछे हिस्से में मुख्य मार्ग पर जा रहे वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते ठोकर मार दी,ठोकर लगने से कार अनियंत्रित होकर पटरी किनारे दस फीट गहरे खड्ड में गिर पड़ी,खड्ड में कार गिरने से आसपास मौजूद लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और कार में फंसे तीनो लोगो को सकुशल बाहर निकाला गया। कार में बुजुर्ग जुगल किशोर (68) निवासी ग्राम बेर भरथना, उनकी विवाहित बेटी सुधा (46) मिश्रा व दामाद शिव प्रकाश (50) निवासी बसरेहर सवार थे जोकि बाल बाल बच गए, बताया कि हादसे में कोई गंभीर चोटें नही आई है।कार में ठोकर मारने वाला वाहन चालक मय गाड़ी के मौके से भाग गया।घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची।
शिव प्रकाश ने बताया कि वह खुद कार ड्राइव कर रहा था, पत्नी व ससुर को लेकर फफूंद निवासी रिश्तेदार के घर तेहरवीं संस्कार में शामिल होने जा रहा था। नहर पुल पार करने के दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन से कार के पिछले हिस्से में ठोकर मार दी जिससे कार अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में गिर पड़ी। हादसे में किसी को कोई गहरी चोट नही आई है।
0 टिप्पणियाँ