रिपोर्ट : निशांत शर्मा नई दिल्ली, 22 दिसम्बर 2025 : नई दिल्ली स्थित Constitution Club of India में नई पीढ़ी फाउंडेशन द्वारा एंटरप्रेन्योर अ...
रिपोर्ट : निशांत शर्मा
नई दिल्ली, 22 दिसम्बर 2025 : नई दिल्ली स्थित Constitution Club of India में नई पीढ़ी फाउंडेशन द्वारा एंटरप्रेन्योर अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोएडा जोन से नई पीढ़ी की कॉर्डिनेटर मोनिका सिंह को उनके सामाजिक एवं संगठनात्मक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान बिहार की राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशिला गुप्ता के कर-कमलों से प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान चयनित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
आपको बतादें कि मोनिका सिंह सामाजिक, पर्यावरणीय और व्यक्तिगत परामर्श के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। वे नई पीढ़ी फाउंडेशन के माध्यम से संगठनात्मक गतिविधियों के समन्वय के साथ-साथ IPCA की प्रतिनिधि के रूप में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अभियानों में सहभागिता करती रही हैं। काउंसलिंग और वास्तु परामर्श के क्षेत्र में भी उनका अनुभव उल्लेखनीय बताया गया।आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह उद्यमिता, सामाजिक सेवा और सकारात्मक पहल को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनते हैं तथा समाज में सक्रिय भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं