Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

ओरा सुमेरा सोसायटी हत्याकांड: किराया मांगने गई मकान मालकिन की हत्या, किरायेदार दंपती हिरासत में

गाजियाबाद, 17 दिसंबर 2025 : थाना नंदग्राम क्षेत्र की ओरा सुमेरा सोसायटी, राजनगर एक्सटेंशन में एक महिला की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। पुलि...

गाजियाबाद, 17 दिसंबर 2025 : थाना नंदग्राम क्षेत्र की ओरा सुमेरा सोसायटी, राजनगर एक्सटेंशन में एक महिला की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है, जो एम-105 ओरा सुमेरा सोसायटी की निवासी थीं। जानकारी के मुताबिक दीपशिखा शर्मा किराया लेने अपने दूसरे फ्लैट पर गई थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। संदेह होने पर उनकी मेड फ्लैट पर पहुंची, जहां जांच के दौरान घर के अंदर एक लाल रंग के बैग में दीपशिखा शर्मा का शव बरामद हुआ।

मौके पर पहुंची थाना नंदग्राम पुलिस ने जांच शुरू की और फ्लैट में रह रहे किरायेदार अजय गुप्ता एवं आकृति गुप्ता को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतका के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

कोई टिप्पणी नहीं