भरथना/इटावा, 20 दिसम्बर 2025 : कस्बा के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय गोपीराम दीक्षित की पुण्य स्मृति में लायंस क्लब राधे राधे भरथना द्वारा चतु...
भरथना/इटावा, 20 दिसम्बर 2025 : कस्बा के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय गोपीराम दीक्षित की पुण्य स्मृति में लायंस क्लब राधे राधे भरथना द्वारा चतुर्थ निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मोहल्ला गिरधारीपुरा स्थित राइस मिल परिसर में आयोजित इस शिविर में कुल 210 नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 95 मोतियाबिंद रोगियों को चिन्हित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता अन्नू एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया सहित अन्य अतिथियों द्वारा स्व. गोपीराम दीक्षित के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया।
अतिथियों ने समाजसेवा से जुड़े इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित होते हैं। नेत्र परीक्षक डॉ. केसी अग्निहोत्री एवं उनकी टीम ने रोगियों की जांच कर आवश्यक दवाएं व परामर्श दिया। शिविर संयोजक एडवोकेट सुबोध दीक्षित ने बताया कि चिन्हित मोतियाबिंद रोगियों को आगे के उपचार की व्यवस्था कराई जाएगी। आयोजन के दौरान सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर में लायंस क्लब पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं