भरथना/इटावा, 16 नवंबर 2025 : भरथना तहसील सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में कुल तीस ...
भरथना/इटावा, 16 नवंबर 2025 : भरथना तहसील सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में कुल तीस शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र चार का मौके पर निस्तारण हो सका। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए डीएम ने गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में बालूगंज में अवैध अतिक्रमण हटाने, बनामई से नगला चुन्नी तक क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण और झाड़ियों की सफाई, ढकपुरा में खेत पर हुए अवैध कब्जे को हटाने, नगला रामलाल में सरकारी अभिलेखों में दर्ज चकमार्ग कब्जा मुक्त कराने, नगला सबल में खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जे हटवाने, सालिमपुर में तालाब की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर सौंदर्यीकरण कराने और सैफी में नवीन परती भूमि से कब्जा हटवाने जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से उठाई गईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई तय होगी। समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी वी.के. सिंह, उपजिलाधिकारी काव्या सी., तहसीलदार दिलीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं