Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना मंडी में अव्यवस्था के चलते धान खरीद दो दिन बंद, किसानों से अपील जारी

  भरथना/इटावा, 16 नवंबर 2025 : भरथना कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान की अचानक बढ़ी आवक ने पूरी व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले दो ...

 


भरथना/इटावा, 16 नवंबर 2025 : भरथना कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान की अचानक बढ़ी आवक ने पूरी व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड मात्रा में ट्रैक्टर–ट्रॉलियों के पहुंचने से मंडी परिसर में लोडिंग व्यवस्था चरमरा गई और लगातार जाम की स्थिति बनी रही। आढ़ती व्यापार मंडल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मंडी की उठान क्षमता सीमित होने के कारण खरीद, तौल व निकासी व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई थी, जिससे ट्रक और ट्रॉलियां एक-दूसरे से फंसती जा रही थीं। हालात सामान्य न होने पर व्यापारियों, आढ़तियों और मंडी प्रबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शनिवार शाम 5 बजे से रविवार रात 12 बजे तक धान खरीद बंद रखी जाएगी। इस अवधि में किसी भी किसान की आवक स्वीकार नहीं की जाएगी। मंडी प्रबंधन का कहना है कि लोडिंग, उठान और परिसर के जाम को नियंत्रित करने के बाद ही व्यवस्था पटरी पर आएगी। किसानों से अपील की गई है कि तय अवधि में धान लेकर मंडी न पहुंचें, ताकि व्यवस्था दुरुस्त कर सोमवार से खरीद दोबारा सुचारू रूप से शुरू की जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं