भरथना/इटावा, 16 नवंबर 2025 : भरथना गांव की बदहाल सड़कों, जाम पड़ी नालियों और चारों ओर फैल रही गंदगी ने ग्रामीणों का जीवन कठिन बना दिया है।...
भरथना/इटावा, 16 नवंबर 2025 : भरथना गांव की बदहाल सड़कों, जाम पड़ी नालियों और चारों ओर फैल रही गंदगी ने ग्रामीणों का जीवन कठिन बना दिया है। जगह-जगह कूड़े के ढेर, कीचड़ और जलभराव के कारण लोग आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। नालियों में लगातार भरा गंदा पानी दुर्गंध फैला रहा है और मच्छरों के प्रकोप से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दौरान स्थिति और भयावह हो जाती है—गली-मोहल्लों में पानी भरने से निकलना तक मुश्किल हो जाता है और फिसलन भरी सड़कों पर गिरकर लोग घायल भी होते हैं। जलनिकासी व्यवस्था पूरी तरह ठप होने के कारण ग्रामीण अस्थायी रूप से नालियों में पाइप डालकर गंदा पानी बाहर निकालने को मजबूर हैं। गांव निवासी ठाकुर नारायण सिंह राजावत, राहुल सिंह राजावत, मोनू सिंह, तेज सिंह, मंगल, राघव सिंह, लालू सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सफाई व्यवस्था बहाल न हुई तो बीमारी फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई, जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था और नियमित सफाई अभियान की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं