भरथना/इटावा, 15 नवंबर 2025 : भरथना तहसील परिसर में शनिवार को लेखपालों ने अपनी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर चार घंटे शांतिपूर्ण धरना प्रद...
भरथना/इटावा, 15 नवंबर 2025 : भरथना तहसील परिसर में शनिवार को लेखपालों ने अपनी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर चार घंटे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। लेखपालों ने पदनाम परिवर्तन, वेतनमान सुधार, एसीपी विसंगति दूर करने, भत्तों में वृद्धि, लंबित तबादलों की सूची जारी करने तथा जनसंख्या के अनुपात में राजस्व स्टाफ बढ़ाने की मांगों को दोहराया। प्रदर्शन कर रहे लेखपालों का कहना है कि नौ वर्षों से लगातार पत्राचार और बैठकों के बावजूद सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रदेशभर में तीन हजार से अधिक लेखपाल दूर-दराज के क्षेत्रों में अत्यधिक तनाव के बीच काम करने को मजबूर हैं, जबकि पदोन्नति और डीपीसी प्रक्रिया भी लंबे समय से अटकी हुई है। संघ ने यह भी मांग की कि पुरानी पेंशन से वंचित मृतक आश्रित 160 लेखपालों को न्याय दिलाया जाए और लंबित फाइलों को तत्काल निस्तारित किया जाए। लेखपालों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे क्षेत्र छोड़ने और कार्य बहिष्कार जैसे कड़े आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होंगे। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे और प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं