भरथना/इटावा, 15 नवंबर 2025 : भरथना थाना क्षेत्र के नगला मोढ़ा देव में शनिवार सुबह लगभग 11 बजे खेतों में जुताई के दौरान रोटावेटर की चपेट मे...
भरथना/इटावा, 15 नवंबर 2025 : भरथना थाना क्षेत्र के नगला मोढ़ा देव में शनिवार सुबह लगभग 11 बजे खेतों में जुताई के दौरान रोटावेटर की चपेट में आने से ट्रैक्टर मालिक के 15 वर्षीय बेटे रवि यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक रवि, मंशाराम यादव का पुत्र था और जन सहयोगी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था।
वह गांव के रवीन्द्र सिंह के खेत में चल रहे अपने ट्रैक्टर को देखने गया था, जिसे एक ड्राइवर संचालित कर रहा था। ट्रैक्टर पर चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया और वह सीधे रोटावेटर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मां रन्नो देवी और बहन सिरियल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई पवन ने बताया कि यह पूरी तरह एक दुर्घटना है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह और एसआई राजेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं