Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में पुलिया के नीचे मिला युवक का लहूलुहान शव, हत्या की आशंका से सनसनी

  भरथना/इटावा, 15 नवंबर 2025 : भरथना क्षेत्र के पीपरीपुर–तुर्कपुर मार्ग पर शनिवार सुबह खेतों के पास बनी पुलिया के नीचे एक युवक का लहूलुहान श...

 


भरथना/इटावा, 15 नवंबर 2025 : भरथना क्षेत्र के पीपरीपुर–तुर्कपुर मार्ग पर शनिवार सुबह खेतों के पास बनी पुलिया के नीचे एक युवक का लहूलुहान शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोहित (28) पुत्र रामशंकर निवासी तुरुकपुर के रूप में हुई। सुबह खेत जुताई को पहुंचे किसानों ने नाली में पड़े शव को देखकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।


युवक के सिर और चेहरे पर गहरी चोटों के निशान मिलने से हत्या की आशंका प्रबल हो गई। सूचना पर एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र, सीओ अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह, एसआई राजेश कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्रित किए। परिजनों के अनुसार मोहित कृषि मंडी में पल्लेदारी का काम करता था और शुक्रवार रात गांव के ही मनोज के साथ गया था, जिसके बाद घर नहीं लौटा। पिता रामशंकर ने आरोप लगाया कि मनोज ने पुराने विवाद के चलते शराब पिलाकर पुलिया के पास बेटे को पटक–पटक कर और नुकीली चीज से गोदकर हत्या की। उनका कहना है कि झगड़ा होते गांव के लोगों ने देखा था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं