Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में कार को बचाने के चक्कर में पलटा चावल लदा ट्रक, बड़ा हादसा टला

  भरथना/इटावा, 09 नवंबर 2025 : इटावा–कन्नौज हाईवे पर गोलचक्कर के पास रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया जब दिबियापुर से चावल लादकर गुजरात जा रहा ...

 


भरथना/इटावा, 09 नवंबर 2025 : इटावा–कन्नौज हाईवे पर गोलचक्कर के पास रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया जब दिबियापुर से चावल लादकर गुजरात जा रहा ट्रक सामने आई कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक चालक दिनेश निवासी राजस्थान ने कूदकर अपनी जान बचा ली, जबकि केबिन में फंसे क्लीनर मनोज निवासी राजस्थान को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसा साइड में होने के कारण यातायात प्रभावित नहीं हुआ। क्लीनर मनोज ने बताया कि अचानक सामने आई कार को बचाने के दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक पलट गया। घटना के बाद ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।


कोई टिप्पणी नहीं