भरथना/इटावा, 09 नवंबर 2025 : भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर मौजा रमायन में रविवार सुबह एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला मीरा देवी पर पड़ोस...
भरथना/इटावा, 09 नवंबर 2025 : भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर मौजा रमायन में रविवार सुबह एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला मीरा देवी पर पड़ोसी द्वारा मारपीट और गालीगलौज किए जाने का मामला सामने आया। पीड़िता ने थाना भरथना में तहरीर देकर बताया कि आरोपी सुबह करीब 8 बजे उनके घर के बाहर आया और आपत्तिजनक गालियाँ देने लगा। विरोध करने पर उसने लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे मीरा देवी के सिर में गंभीर चोट आई और वे घायल होकर गिर पड़ीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें बचाया। पीड़िता ने पुलिस से लिखित शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना से गांव में रोष है और ग्रामीणों ने आरोपी पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं