Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना से श्री राधे राधे सेवा ट्रस्ट के सदस्य बरसाना भंडारे की तैयारियों के लिए रवाना

  भरथना/इटावा, 8 नवंबर 2025 : श्री राधे राधे सेवा ट्रस्ट भरथना, इटावा द्वारा बरसाना स्थित श्रीजी महल में आयोजित होने वाले वार्षिक भव्य भंडार...

 


भरथना/इटावा, 8 नवंबर 2025 : श्री राधे राधे सेवा ट्रस्ट भरथना, इटावा द्वारा बरसाना स्थित श्रीजी महल में आयोजित होने वाले वार्षिक भव्य भंडारे की तैयारियों को लेकर समिति के सभी सदस्य शनिवार को बरसाना के लिए रवाना हुए। रविवार को होने वाले इस विशाल भंडारे में भरथना क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण, भोजन प्रसादी और सेवा कार्यों की व्यापक व्यवस्था की गई है, जिसका उद्देश्य प्रेम, भक्ति और सेवा भाव का संदेश समाज में फैलाना है। प्रस्थान से पूर्व ट्रस्ट कार्यालय पर सभी सदस्यों ने सामूहिक राधे-कृष्ण संकीर्तन कर कार्यक्रम की सफलता की कामना की। बरसाना पहुंचकर ट्रस्ट सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा, भोजन व्यवस्था और समन्वय की जिम्मेदारी संभालेंगे। रवाना होने वालों में उम्मेद सिंह, सुरेश चंद्र, प्रवीन कुमार, पिंटू भैया, रामकुमार, सुधीर कुमार, प्रतनीश यादव, राहुल यादव, डॉ. आदेश, प्रमोद कुमार, दुर्वेश यादव, अखिलेश यादव, नितिन सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं