Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक, यात्रियों का सफर हुआ मुश्किल

  भरथना/इटावा, 8 नवंबर 2025 : भरथना रेलवे स्टेशन इन दिनों यात्रियों से ज्यादा बंदरों की बढ़ती गतिविधियों के कारण चर्चा में है। प्लेटफार्म और...

 


भरथना/इटावा, 8 नवंबर 2025 : भरथना रेलवे स्टेशन इन दिनों यात्रियों से ज्यादा बंदरों की बढ़ती गतिविधियों के कारण चर्चा में है। प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर पर झुंड बनाकर घूम रहे बंदर यात्रियों से खाना और सामान छीन लेते हैं, जिससे आए दिन अफरा-तफरी की स्थिति बन जाती है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में इनका आतंक चरम पर रहता है। यात्रियों ने बताया कि बंदर हाथ से बोतल, बैग और प्रसाद तक झपटकर ले जाते हैं, जबकि कई बार बैग खींचकर गिरा भी देते हैं। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार बंदर अब स्थायी रूप से स्टेशन परिसर में डेरा जमाए हुए हैं और कई बार कर्मचारियों व यात्रियों को काटने या खरोंचने की कोशिश करते हैं। शिकायतों के बावजूद रेलवे प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम न उठाए जाने से यात्रियों में नाराज़गी है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में डर का माहौल है और लोग स्टेशन पर बैठने तक से हिचकिचा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं