भरथना/इटावा, 8 नवंबर 2025 : भरथना थाना क्षेत्र के भैंसाई गांव में शुक्रवार रात चोरों ने ट्यूबवेल के कमरे की दीवार तोड़कर कीमती सामान चोरी ...
भरथना/इटावा, 8 नवंबर 2025 : भरथना थाना क्षेत्र के भैंसाई गांव में शुक्रवार रात चोरों ने ट्यूबवेल के कमरे की दीवार तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया। कस्वा शुक्लागंज निवासी किसान विश्वनाथ ने बताया कि रोज की तरह शाम को ट्यूबवेल का कमरा बंद कर वे घर लौट आए थे, लेकिन सुबह पड़ोसी किसानों ने दीवार टूटी होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि कमरे से केबल, कटआउट, स्टार्टर और जेम्स पाइप गायब थे, जबकि पीछे की दीवार टूटी हुई थी। चोरी के कारण खेतों की सिंचाई ठप हो गई है। पीड़ित ने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत हजारों में है। फिलहाल किसान ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं