Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में ट्रैक क्रैक से टली बड़ी दुर्घटना, अमृत भारत एक्सप्रेस 45 मिनट रोकी गई

  भरथना/Etawah, 22 नवंबर 2025 : दिल्ली–हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर शनिवार सुबह साम्हों रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन की पटरी चटकने से बड़ा हाद...

 


भरथना/Etawah, 22 नवंबर 2025 : दिल्ली–हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर शनिवार सुबह साम्हों रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन की पटरी चटकने से बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब छह बजे पोल संख्या 1126/08 के पास पटरी में दरार दिखने पर मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिसके बाद भरथना स्टेशन और कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया। सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को रोकने का निर्णय लिया गया। समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन (09617) को भरथना स्टेशन पर डाउन मैन लाइन पर और अमृत भारत एक्सप्रेस (19623) को डाउन लूप लाइन पर रोका गया। दोनों ट्रेनें लगभग 45 मिनट तक स्टेशनों पर खड़ी रहीं। सूचना मिलते ही रेलवे तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और पटरी में आए लगभग 1 मिमी के गैप की मरम्मत शुरू की। कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों को कौशन के साथ रवाना किया गया। लगभग पौने सात बजे डाउन लाइन को पुनः बहाल कर दिया गया। त्वरित कार्रवाई से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।


कोई टिप्पणी नहीं