Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में सहालग के कारण बाजारों में भारी भीड़, कई मार्गों पर घंटों जाम

  भरथना/Etawah, 22 नवंबर 2025 : कस्बे में सहालग के चलते शनिवार को बाजारों में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानों के खुलते ही वाहनों की ...

 


भरथना/Etawah, 22 नवंबर 2025 : कस्बे में सहालग के चलते शनिवार को बाजारों में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानों के खुलते ही वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ी और दोपहर तक हालात ऐसे बन गए कि मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लग गया। ठंडे मौसम के बावजूद लोगों के पसीने छूट गए। बालूगंज, जवाहर रोड, आज़ाद रोड, बजाजा लाइन तिराहा, लाइन पार क्षेत्र के मोतीगंज व राजागंज में दोपहर तक वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। इसी दौरान कई स्कूल और कॉलेज बसें भी सड़कों पर आ पहुंचीं, जिससे भीड़ और अधिक बढ़ गई। करीब 2 बजे बजाजा लाइन तिराहा पर अचानक दबाव बढ़ा और जाम की स्थिति बन गई। देखते ही देखते सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जल्दी निकलने की कोशिश में ऑटो, ई-रिक्शा, बाइक और साइकिल सवारों ने बेतरतीब तरीके से रास्ता निकालना शुरू किया, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो गई। शाम करीब 5 बजे तक राजागंज स्थित पाली बम्बा पुलिया के दोनों ओर एक-एक किलोमीटर लंबे जाम में वाहन फंसे रहे। अधिवक्ता सुबोध यादव सहित कई लोगों ने बताया कि वे घंटों से जाम में फंसे हैं। हालात बिगड़ते देख थाना पुलिस के जवान मुख्य मार्गों पर वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने में जुटे रहे।


कोई टिप्पणी नहीं