राजधानी दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे की दोनों ओर की टनल (द्वारका से आईजीआई और आईजीआई से द्वारका व गुरुग्राम) मंगलवार रात 11 बजे से अगले आ...
राजधानी दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे की दोनों ओर की टनल (द्वारका से आईजीआई और आईजीआई से द्वारका व गुरुग्राम) मंगलवार रात 11 बजे से अगले आदेश तक आवाजाही के लिए बंद रहेगी।
क्यों किया गया है टनल को बंद?
रखरखाव, सफाई और अन्य बुनियादी ढांचागत मरम्मत कार्यों के लिए टनल को बंद किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों के प्रयोग करने को कहा है। द्वारका एक्सप्रेस वे टनल बंद होने के कारण द्वारका से एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वाले व आईजीआई से द्वारका और गुरुग्राम आने वाले मार्ग प्रभावित रहेंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
यातायात पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्ग अपनाएं, अपने गंतव्य तक जाने के लिइ इस रास्ते से होकर जाना है तो पर्याप्त समय लेकर निकले, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।
कोई टिप्पणी नहीं