साहिबाबाद थाना क्षेत्र में दुकान के सामने शराब पीने से रोकने पर दबंगों ने हलवाई और उनके बेटे पर हमला कर दिया। पलटे से हमला कर हलवाई को लहू...
साहिबाबाद थाना क्षेत्र में दुकान के सामने शराब पीने से रोकने पर दबंगों ने हलवाई और उनके बेटे पर हमला कर दिया। पलटे से हमला कर हलवाई को लहूलुहान कर दिया। उनके सिर में 25 टांके आए हैं।
हलवाई ने शराब पीने से किया था मना
डासना गेट निवासी सुरेश सक्सेना की करहेड़ा में हलवाई की दुकान है। उनके बेटे हितेश ने बताया कि 10 अगस्त को करहेड़ा में रहने वाले दिनेश, भूरी, कालू और सूरज दुकान के पास शराब पीने लगे। इस पर उनके पिता ने दुकान के सामने से हटने के लिए कहा। इस पर चारों ने हमला कर दिया।
मौके से फरार हुा आरोपी
आरोपियों ने दुकान में रखा पलटा उठाया और पिता के सिर पर कई वार किए। चारों ने उनके भाई अंकित को भी पीटा। दोनों को गंभीर रूप से घायल करने के बाद चारों जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। हितेश के अनुसार दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अस्पताल ने उनके पिता की हालत चिंताजनक बनी हुई है और अभी तक उन्हें होश भी नहीं आया है। उनके सिर में 25 टांके आए हैं। अंकित के सिर, गुद्दी और कमर पर गंभीर चोटे आई हैं। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं