Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

पापा-मम्मी और पति गए मजदूरी करने, बेटी ने बुला लीं तीन सहेलियां, फिर कर गई कांड

 घर का भेदी लंका ढहाए, कहावत को आपने सुनी ही होगी. उत्तर प्रदेश के रायबरेली से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक घर में तिजोरी से लाखों की ...



 घर का भेदी लंका ढहाए, कहावत को आपने सुनी ही होगी. उत्तर प्रदेश के रायबरेली से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक घर में तिजोरी से लाखों की कीमत के जेवरात चोरी हो गए. परिवार टेंशन में आ गया. फिर जब पता चला कि चोर कोई और नहीं घर की बेटी ही है तो परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. बेटी ने सहेलियों के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था.


पुलिस ने सभी आरोपी युवतियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई. मामला रायबरेली जिले के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक युवती ने अपनी ही सहेलियों के साथ मिलकर अपने घर की तिजोरी से कीमती जेवरात चुरा लिए. आमतौर पर लोग बाहरी चोरों से अपने घर की सुरक्षा करते हैं. लेकिन जब घर का ही कोई सदस्य विश्वासघात कर दे, तो भरोसे की नींव हिल जाती है.

 

बेटी ही निकली चोर


पीड़ित गुड्डू अपनी पत्नी और बेटी-दामाद के साथ हरियाणा में मजदूरी करने गया था. घर छोड़ने से पहले उसने कीमती जेवर सुरक्षित रख दिए थे. इस दौरान उसकी बेटी सोनाली और दामाद बीच-बीच में घर आते-जाते रहे. करीब दो महीने बाद जब गुड्डू वापस लौटा, तो उसने पाया कि तिजोरी से सारे जेवर गायब हैं. इस पर उसकी पत्नी आशा अवस्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच में शक की सुई बेटी सोनाली पर जाकर टिक गई. पूछताछ में सोनाली ने अपनी मां के सामने पूरी सच्चाई कबूल कर ली.


कोर्ट से मिली जमानत


पुलिस ने सोनाली और उसकी तीन सहेलियों- मुस्कान, सुमन और हिमांशी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि चोरी किए गए जेवरात किन ज्वेलर्स को बेचे गए थे. पुलिस ने उन दुकानों से जेवर बरामद कर लिए हैं. चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां एसीजेएम प्रभाष कुमार ने उन्हें जमानत दे दी.




 

कोई टिप्पणी नहीं