गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो से यात्रियों को मिनी बस सेवा शुरू हो चुकी है। इसमें कौशांबी से अमराला और सौंदा गांव के लिए यात्रा शुरू की गई ...
गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो से यात्रियों को मिनी बस सेवा शुरू हो चुकी है। इसमें कौशांबी से अमराला और सौंदा गांव के लिए यात्रा शुरू की गई है। अधिकारियों के अनुसार, ये बसें ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने और ग्रामीणों को सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मुहैया कराने के लिए दी गई हैं। कुल 25 बसें मिलनी हैं, जिनमें से 20 आ चुकी हैं और सड़कों पर चलने लगी हैं। कौशांबी के अलावा आठ बसें हापुड़, चार बसें लोनी और चार बसें खुर्जा से संचालित हो रही हैं।
यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केएन चौधरी ने बताया कि कौशांबी डिपो से भी अब यात्री मिनी बस में सफर कर सकेंगे। परिवहन निगम से चार मिनी बसें दी गई हैं। ये बसें कौशांबी से सौंदा और कौशांबी से अमराला रूट पर संचालित होंगी।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने व्यस्ततम रूटों और ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए बस चलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद स्थानीय स्तर पर सर्वे कर रूट को चिह्नित कर मुख्यालय को 25 मिनी बसों और 12 स्लीपर बसों का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके अंतर्गत जून महीने से मुख्यालय की ओर से गाजियाबाद को बसें मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था।
इन मार्गों पर चल रहीं
- हापुड़ से असरा मुरादपुर, नोएडा
- हापुड़ से बझेडा, इकलेडी व मेरठ
- हापुड़ से पिलखुवा व कौशांबी
- हापुड़ से छपरौली, कौशांबी
- हापुड़ से अल्लीपुर, कौशांबी
- खुर्जा से पहासु, अहमदगढ़
- हरमपुर से लोनी, गाजियाबाद
यहां भी सहूलयित मिल रही
- लुत्फुल्लापुर, नवादा, लोनी, गाजियाबाद
- सिरोरा से सलेमपुर से गाजियाबाद
- लोनी बस स्टेशन से चांदी नगर
- कोतवालपुर से गाजियाबाद
- नसराबाद से खड़खड़ी, लोनी, गाजियाबाद
- कौशांबी डिपो से सौंदा
- कौशांबी डिपो से अमराला
हापुड़ के पांच रूट पर आठ बसें दौड़ रहीं
हापुड़ के पांच रूटों पर संचालन के लिए दस बसें आवंटित की जानी थीं, जिनमें से आठ बसें हापुड़ में दौड़ रही हैं। वहीं लोनी में भी सात रूटों पर संचालन के लिए चार मिनी बसें दी गई हैं। इसी के साथ खुर्जा के दो रूटों पर चार बसें चलाई जा रही हैं। अब कौशांबी डिपो से भी ग्रामीण क्षेत्रों में चार बसों का परिचालन शुरू हो चुका है। इन मिनी बसों के संचालन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की संकरी सड़कों पर भी लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देना है। गौरतलब है कि ये मिनी बसें 42 सीटों वाली हैं, जबकि सामान्य बसों में 52 से 54 सीटें होती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं