Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

अब फर्जी राजदूत का साला और ससुर भी गिरफ्तार, सबूत छिपाने की कर रहे थे कोशिश

  फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन के ससुराल वाले बुधवार की रात सबूत छिपाने की कोशिश करते रहे। सूचना पर एसटीएफ ने गुरुवार तड़के दिल्ली...

 


फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन के ससुराल वाले बुधवार की रात सबूत छिपाने की कोशिश करते रहे। सूचना पर एसटीएफ ने गुरुवार तड़के दिल्ली से दस बैग बरामद कर लिए। साथ ही, हर्षवर्धन के साले और ससुर को हिरासत में ले लिया।

फर्जी राजदूत द्वारा देश-विदेश में हवाला का रैकेट चलाने के सबूत हाथ लगे हैं। पांच दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अवैध दूतावास चलाने वाले फर्जी राजदूत हर्षवर्धन जैन के कच्चे-चिट्ठे सामने आते जा रहे हैं। पूछताछ में उसके गोरखधंधे उजागर हो रहे हैं। इसी क्रम में पता चला है कि हर्षवर्धन जैन न सिर्फ विदेश में काउंसलर बनाने के नाम पर लोगों से रकम ऐंठता था, बल्कि वह बड़े पैमाने पर देश-विदेश में हवाला का कारोबार भी कर रहा था। हवाला का रैकेट चलाने से जुड़े सबूत एसटीएफ के हाथ लगे हैं। एसटीएफ की नोएडा यूनिट के एएसपी राजकुमार मिश्र ने बताया कि हर्षवर्धन जैन के ससुरालियों ने विदेश में काउंसलर बनवाने और हवाला से जुड़े सबूत छिपाने का प्रयास किया। दिल्ली में छिपाए दस बैग बरामद करते हुए हर्षवर्धन जैन के साले और ससुर को हिरासत में ले लिया गया है।

 

सीसीटीवी में कैद हुए


एसटीएफ की टीम रोहिणी के फ्लैट पर पहुंची तो हर्षवर्धन के साले और ससुर दस्तावेजों के बारे में जानकारी होने से इनकार करने लगे। एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो ससुरालिया बैगों को लाते और ले जाते कैद मिले। सख्ती बरतने पर साले और ससुर की निशानदेही पर दुकान से सभी दस बैग बरामद कर लिए गए। एएसपी ने बताया कि बैगों में हर्षवर्धन द्वारा हवाला का रैकेट चलाने के साक्ष्य मिले हैं। इसके अलावा हर्षवर्धन जैन द्वारा लोगों से मोटी रकम लेकर फर्जी देशों के काउंसलर बनवाने से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं।

 

फर्जी देशों के काउंसर और प्रतिनिधि फरार


जानकारी के मुताबिक हर्षवर्धन से पूछताछ में फर्जी देशों के पांच प्रतिनिधि चिन्हित हुए थे और इसके अलावा कुछ काउंसलर्स के नाम भी सामने आए थे। हर्षवर्धन धनाढ्य लोगों को वीआईपी बनाने के बदले में 50 लाख रुपये से लेकर सवा करोड़ रुपये तक वसूलता था। देश के धनाढ्य लोग गाड़ी पर विदेशी झंडा, डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट और लाल-नीली बत्ती से भौकाल बनाने के लिए हर्षवर्धन के संपर्क में आते थे। हर्षवर्धन की गिरफ्तारी का पता लगने के बाद से फर्जी देशों के प्रतिनिधि और काउंसलर फरार हो गए हैं और अपनी गाड़ियों से फर्जी देशों का झंडा और डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट हटा ली हैं। एसटीएफ उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।


एक दुकान से सभी बैग बरामद


एएसपी राजकुमार मिश्र ने बताया कि हर्षवर्धन जैन की गिरफ्तारी के बाद उसके ससुर आनंद जैन, साले अतुल जैन और सास ने सबूतों को छिपाने का प्रयास किया। ससुराल पक्ष के लोग बुधवार रात दस बैग लेकर रोहिणी दिल्ली की की एक सोसाइटी में पहुंचे। सोसाइटी के गार्डों की मदद से सभी बैग एक फ्लैट में पहुंचाए गए। ससुरालियों को अंदेशा हुआ कि इसकी जानकारी एसटीएफ को लग गई है, जो उन्होंने रातोंरात सभी दस्तावेज नीले रंग के पॉलिथीन बैगों में भरकर एक किराए की दुकान में छिपा दिए। एएसपी ने बताया कि भनक लगते ही एसटीएफ की टीम ने गुरुवार तड़के जहांगीरपुरी इलाके में भलसावा डेयरी मार्केट की एक दुकान से सभी बैग बरामद कर लिए।

 

खातों की जानकारी मिली


एएसपी एसटीएफ ने बताया कि हर्षवर्धन जैन के पास से मिले 44.70 लाख रुपये हवाला के थे, जिन्हें दुबई में बैठे उसके साथी शफीक ने भेजे थे। इसके अलावा हर्षवर्धन के देश-विदेश में जो बैंक खाते मिले हैं, उनका इस्तेमाल भी हवाला का पैसा ट्रांसफर करने में किया जाता था। हर्षवर्धन को हवाला के कारोबार से भी मोटा कमीशन मिलता था। एएसपी ने बताया कि हर्षवर्धन के तीन तथा उसकी पत्नी के नाम खुले नौ खातों की डिटेल मिल गई है।




कोई टिप्पणी नहीं