दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की छठवीं पुण्यतिथि पर बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उन्हें याद...
दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की छठवीं पुण्यतिथि पर बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उन्हें याद किया और उनकी स्मृति में पौधारोपण किया। इस अवसर पर जंगपुरा स्थित सिल्वर ओक पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं। इस मौके पर सीएम गुप्ता ने उन्हें याद करते हुए कहा कि स्वराज मातृ प्रेम से ओतप्रोत थीं और जब मैं पहली बार एमसीडी की पार्षद बनीं, तो उन्होंने ही मेरा मार्गदर्शन किया था। गुप्ता ने बताया कि स्वराज ने मुझे आत्मविश्वास दिया, और संवाद व मर्यादा की राजनीति सिखाई।
'मेरे जैसी साधारण कार्यकर्ता की उंगली उन्होंने थामी'
कार्यक्रम के दौरान भाजपा की दिग्गज नेता को याद करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, 'वह हम सबके दिलों में रहती थीं, जिनका आशीर्वाद, जिनका स्नेह, जिनका मार्गदर्शन सदैव हमें मिलता रहा। वह एक ऐसी शख्सियत जो राजनीतिज्ञ तो थीं परंतु उनमें ममतामयी मां ज्यादा दिखाई देती थीं। मेरे जैसी साधारण कार्यकर्ता जो बहुत छोटे-छोटे पदों पर काम करते हुए आगे बढ़ीं। यदि मेरी उंगली किसी ने थामी तो वह सुषमा स्वराज थीं।'
'आदर्शों को पीढ़ियों तक पहुंचाने की प्रतीकात्मक शुरुआत'
वहीं पौधारोपण के समय का एक वीडियो शेयर करते हुए CM गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज सिल्वर ओक पार्क, जंगपुरा एक्सटेंशन में श्रद्धेय सुषमा दीदी की 6वीं पुण्यतिथि पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला। यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि दीदी के आदर्शों को पीढ़ियों तक पहुंचाने की एक प्रतीकात्मक शुरुआत थी। सुषमा दीदी हमारे लिए सिर्फ एक राजनेता नहीं, मां समान थीं।'
'उन्होंने मुझे संवाद और मर्यादा की राजनीति सिखाई'
मुख्यमंत्री ने आगे लिखते हुए कहा, 'स्वराज ने हम जैसे अनेकों कार्यकर्ताओं को स्नेह, मार्गदर्शन और संबल देकर जीवन की दिशा दी। मेरे सार्वजनिक जीवन की शुरुआत से ही उन्होंने मुझे आत्मविश्वास दिया, संवाद और मर्यादा की राजनीति सिखाई। आज रोपा गया यह वृक्ष, उनके प्रेम, आशीर्वाद और हमारे रिश्ते की अमर छाया का प्रतीक है। उनकी सीख हमारे हृदय में सदा जीवित रहेगी। श्रद्धांजलि सुषमा दीदी'
दिल्ली सरकार भी उनकी कार्यशैली से प्रभावित हो काम कर रही
वहीं बुधवार सुबह दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री को याद करते हुए सीएम गुप्ता ने लिखा था, ‘दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने (स्वराज ने) जनता के मुद्दों पर ध्यान देते हुए उसके समाधान हेतु अथक प्रयास किए। उनकी जनसेवा को समर्पित कार्यशैली से मार्गदर्शन प्राप्त कर दिल्ली की भाजपा सरकार भी जनकल्याण हेतु प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। सुषमा दीदी का योगदान भारतीय राजनीति और समाज में हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।’
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'श्रद्धेय सुषमा स्वराज जी का जीवन जनकल्याण व देशसेवा को समर्पित रहा। विदेश मंत्री का दायित्व निभाते हुए उन्होंने विदेश मंत्रालय को आम जनता के साथ जोड़ने का अभूतपूर्व काम किया।'
कोई टिप्पणी नहीं