Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

सड़क पर खड़ी थी मॉडल और सामने मास्टरबेट करने लगा लड़का, गुरुग्राम में दिनदहाड़े ऐसा

  साइबर सिटी गुरुग्राम के अति व्यस्त रहने वाले राजीव चौक पर बेहद हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां कैब का इंतजार कर रही एक मॉडल के सामने दिन...

 


साइबर सिटी गुरुग्राम के अति व्यस्त रहने वाले राजीव चौक पर बेहद हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां कैब का इंतजार कर रही एक मॉडल के सामने दिनदहाड़े एक लड़का मास्टरबेट करने लगा। मॉडल ने उसकी इस गंदी हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर युवती ने सोशल मीडिया पर आपबीती साझा कर कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में युवती ने बताया कि वह किसी काम से गुरुग्राम से जयपुर गई थी। जयपुर से बस लेकर तीन अगस्त की सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम के राजीव चौक पर पहुंच गई। घर जाने के लिए कैब का इंतजार कर रही थी। इस दौरान उसने एक युवक को उसे देखकर गंदी हरकत करते हुए देखा। पहले तो उसने उसे नजरअंदाज किया, लेकिन उसकी हरकत बढ़ती गई। फिर कार्रवाई करवाने के लिए वीडियो बनाना पड़ा। इस युवक ने मास्क डाला हुआ था। कंधे से आगे की तरफ बैग टांगकर पेंट की जिप खोलकर उसके सामने गंदगी हरकत करने लगा।

 

 

वायरल वीडियो में युवती ने कहा कि वह उसके आसपास घूम रहा था। उसने बताया कि यह देखकर उसे बहुत गुस्सा आ रहा था। उसने कैब चालक को कई बार कॉल किया, लेकिन उसने पिक नहीं किया। इस घटिया युवक से बचने के लिए उसने दूसरी कैब बुक की और वहां से चली गई। घर पहुंचने के बाद उसने इस वीडियो को गुरुग्राम पुलिस, महिला हेल्प लाइन के एक्स अकाउंट पर शेयर किया, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आया। 1090 पर कॉल कनेक्ट नहीं हुआ।


मॉडल ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई इस मामले में क्यों नहीं की गई? कैब ड्राइवर कॉल नहीं उठाते हैं। कुछ इस तरह के सवाल मॉडल युवती ने सोशल मीडिया पर किए हैं। इंस्टाग्राम पर इस युवती के करीब 38 हजार 700 फॉलोअर हैं।

 

आरोप : पुलिस ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की


युवती ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दी। उन्हें बताया कि सुबह 11 बजे उसके साथ यह घटना राजीव चौक पर उसके साथ घटित हुई है। ऐसे में कानूनी कार्रवाई की जाए। ऑनलाइन शिकायत लेने की बजाय उसे बोला गया कि वह पुलिस थाने में आकर इस मामले में शिकायत करे। मॉडल ने सोशल मीडिया पर कहा कि उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती थी। क्या शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस थाना जाना आवश्यक है? इस तरह की शिकायत क्या ऑनलाइन दर्ज नहीं हो सकती हैं? युवती ने कहा कि मुझे यह सुनकर बेहद दुख हुआ।


दावा : आरोपी की गिरफ्तारी जल्द होगी


पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसको गिरफ्तार किया जाएगा।




कोई टिप्पणी नहीं