गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एक युवक को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। युवक का नाम उज्ज्वल झा है। उसके पास से 500 रुपये के 5...
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एक युवक को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। युवक का नाम उज्ज्वल झा है। उसके पास से 500 रुपये के 566 नकली नोट मिले हैं। आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति से संपर्क कर एक लाख रुपये देकर तीन लाख के नकली नोट लिए थे। पुलिस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
वसुंधरा सेक्टर एक के पास पुलिस ने मंगलवार शाम एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से जाली नोट बरामद हुए हैं। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 2.83 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हो गई है। वह दिल्ली के मंडोली क्षेत्र के सुशीला गार्डन निवासी उज्ज्वल झा है।
उज्ज्वल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी पहचान फेसबुक के जरिये एक व्यक्ति से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए। इसके बाद में आरोपी ने एक लाख रुपये की असली करेंसी के बदले तीन लाख रुपये की जाली करेंसी इस व्यक्ति से ली।
आरोपी दिल्ली-एनसीआर में इन नकली नोटों को चलाने का काम कर रहा था। मंगलवार को भी वह इन्हीं नोटों को चलाने के उद्देश्य से गाजियाबाद पहुंचा था, जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसीपी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं