उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड का मामला बढ़ता जा रहा है. 21 अगस्त की शाम को निक्की उर्फ निकिता नाम की महिला के पति विप...
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड का मामला बढ़ता जा रहा है. 21 अगस्त की शाम को निक्की उर्फ निकिता नाम की महिला के पति विपिन और सास ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद निकिता को आग के हवाले कर दिया, जिसका वीडियो खुद निक्की की बहन ने बनाया. फिर उसने अपने परिजन को बहन की जानकारी दी थी. निक्की को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. अब निक्की की बहन कंचन ने इस मामले पर खुलासा किया कि निक्की की हत्या अचानक से नहीं की गई. बल्कि ये एक प्री-प्लान साजिश थी. साथ ही निक्की के बेटे ने भी बताया कि कैसे उसे नीचे भेजकर विपिन ने उसकी मां को आग के हवाले कर दिया.
‘ये सब प्री प्लान तरीके से किया गया’
निक्की की बहन कंचन ने बताया कि निक्की के साथ ये सब अचानक से ये नहीं हुआ है. ये सब प्री प्लान तरीके से किया गया है. इस साजिश की तैयारी 8 दिन से चल रही थी. हमने पिता जी को जानकारी दी थी. विपिन रात रात भर घर नहीं आता था. अगर मेरी बहन पूछती थी कि कहां रहते हो तो वह उसके साथ मारपीट करता था. विपिन से परेशान होकर मेरी बहन ने पिता को ससुराल बुला लिया. इस बात पर सास नाराज हो गई.
11 फरवरी को भी की थी मारपीट
यही नहीं निक्की की बहन ने ये भी बताया कि 11 फरवरी को भी एक हादसा हुआ था. कंचन कहा, मेरी बहन एक मेकअप आर्टिस्ट थी. हम लोगों ने अपना स्टूडियो बनाया हुआ था. 11 फरवरी को क्लाइंट भी आए थे. उस दिन भी विपिन ने निक्की को बहुत मारा था. मामले को लेकर पंचायत हुई थी. घटना के बाद निक्की मायके चली गई. फिर जब मार्च में निक्की फिर ससुराल आई तो फिर से उसके साथ मारपीट की गई.
निक्की के बेटे ने क्या बताया?
कंचन ने बहन को जलता हुआ देख वीडियो बनाने की बात पर कहा, “लोग कहते है ड्रामा कर रही है. इसलिए मैंने वीडियो बनाई. मेरी आंखों के सामने ही मेरी बहन को जला दिया. उसे जलाने के लिए ससुराल के सारे लोग मिले हुए थे. मैंने बहन को बहुत बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाई. क्योंकि जब मैंने बहन को बचाने की कोशिश की तो उन्होंने मुझ पर हमला किया और मेरे साथ भी मारपीट की. इसके साथ ही निक्की के बेटे ने अपनी मां के हुई बर्बरता को लेकर बताया कि पापा मेरी मां को गाली दिया करते थे. मम्मी को मारा और मुझे नीचे भेज दिया. इसके बाद पापा ने मम्मी के ऊपर तेल डाल कर लाइटर से जला दिया.
परिजन ने आंदोलन करने की कही बात
वहीं निक्की के परिजन बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए कासना थाने के सामने धरना दे रहे हैं. परिजन की मांग है कि सभी आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे. परिजनों का आरोप है कि अभी तक आरोपी पति विपिन और उसके परिवार वाले खुले आम घूम रहे हैं. पुलिस सही कार्रवाई नहीं कर रही है. हमें 24 घंटे का समय दिया गया है. अगर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम आंदोलन करेंगे. निक्की के बेटे ने बताया कि पापा मेरी मां को गाली दिया करते थे. मम्मी को मारा और मम्मी के ऊपर तेल डालकर लाइटर से जला दिया और मुझे नीचे भेज दिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने निक्की के पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है.
कोई टिप्पणी नहीं