ग्रेटर नोएडा। सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में होटल रेडिसन ब्लू में रोजगार मिशन इंडस्ट्री कनेक्ट–2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का ...
ग्रेटर नोएडा। सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में होटल रेडिसन ब्लू में रोजगार मिशन इंडस्ट्री कनेक्ट–2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री मनोहर लाल "मन्नू कोरी", प्रमुख सचिव डॉ. एम.के.एस. सुध्रम, निदेशक नेहा प्रकाश और अपर निदेशक पीके पुंडीर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
मुख्य अतिथि अनिल राजभर ने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य इस वर्ष 25 हजार युवाओं को विदेशों में और 3 लाख युवाओं को देश में रोजगार उपलब्ध कराना है।
राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी ने कहा कि शिक्षा और रोजगार एक-दूसरे के पूरक हैं और युवाओं को प्रशिक्षित कर ही आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
ब्रिक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष हरवंश चावला ने जानकारी दी कि इस वर्ष रूस को भारत से एक लाख कुशल एवं अर्द्धकुशल श्रमिकों की आवश्यकता है, जबकि यूएई में भी बड़ी संख्या में श्रमिकों की मांग है।
प्रमुख सचिव डॉ. सुध्रम ने कहा कि रोजगारपरक योजनाओं से प्रदेश में बेरोजगारी दर में कमी आई है। निदेशक नेहा प्रकाश ने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रम की महत्ता बताई। अपर निदेशक पीके पुंडीर ने रोजगार संगम पोर्टल का उल्लेख करते हुए बताया कि यह पोर्टल नियोजकों, जॉब सीकर्स और संस्थानों को जोड़ने का कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की संयुक्त निदेशक शैलजा सिंह ने एनसीएस पोर्टल की जानकारी दी। अंत में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विभागीय बुकलेट का विमोचन किया और विभिन्न कंपनियों एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं