जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवा...
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के तहत मतदेय स्थलों के निर्धारण संबंधी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने मतदेय स्थलों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
जिला मजिस्ट्रेट ने अनुमोदित मतदान केंद्रों, प्रस्तावित मतदेय स्थलों और उनकी उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा करते हुए राजनीतिक दलों के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
निर्देश दिए गए कि सभी मतदान स्थलों पर रैंप, शौचालय, पेयजल एवं पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही प्राप्त सुझावों के आधार पर संशोधित मतदेय स्थलों की सूची संबंधित अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं